Posted on June 23, 2021, 6:49 p.m.
मूंगफली का उत्पादन कैसे बढ़ाएं?
मूंगफली की फ़सल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिये इसकी कम से कम एक बार निराई-गुड़ाई अवश्य करें।
जिससे मूँगफली के पौधे की जड़ों का अच्छा फैलाव होता है,तथा साथ ही की खेत मिट्टी में हवा का आवागमन भी बढ़ता है। तथा मिट्टी चढ़ाने का कार्य स्वतः हो जाता है, जिससे मूंगफली का अच्छा उत्पादन बढ़ता है। यह कार्य खुरपा या हाथ द्वारा चलाए जाने वाले यंत्र (हस्तचलित व्हील) से करना चाहिए। मूंगफली की फ़सल में उर्वरकों एवं खाद की उचित मात्रा का प्रयोग मृदा परिक्षण के आधार पर करना चाहिए इससे अधिक फ़ायदा होता है। चूँकि मूँगफली की फ़सल एक तिलहन फसल है, तो इसमें 3 kg प्रति एक एकड़ की दर से 90% मात्रा वाला सल्फर का उपयोग करना चाहिए। साथ ही बीज उपचार करने के बाद ही मूँगफली की फ़सल की बुआई करना चाहिए। रोग एवं कीटों की निगरानी समय समय पर करना चाहिए।इन सभी बातो का ध्यान रख कर आप मूँगफली की फ़सल से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है।
This website belongs to farming and farming machinary. Created and
Managed by khetiwadi development team. Content owned and updated by
khetiwadi.
Copyright © 2020 KHETIWADI. All Rights Reserved.