मध्यप्रदेश कृषि अनुदान योजना
Madhya pradesh Krishi Yantr Subsidi Yojana
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र लिस्ट अनुदान योजना
MP Krishi Yantr Subsidi Scheme – मध्यप्रदेश के किसानो के लिए शुरू कृषि सब्सिडी योजना मे किसानो को योजना मे चुने हुए या योजना के अन्तर्गत तय किए हुए कृषि यंत्रो पर 50 % तक अनुदान (सब्सिडी) देने का प्रावधान है मध्यप्रदेश के किसान कृषि यंत्र योजना के तहत कोई भी कृषि यंत्र खरीदते है तो किसानो को इन खरीदे गए कृषि यंत्रो पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी )प्राप्त कर सकते है किसानो को ये अनुदान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चुने हुए या तय किए हुए कृषि यंत्रो पर ही दिया जाता है इसके अलावा जो किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना कि पात्रता को पूरा करते है एसे किसान सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है मध्यप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए किसान यहा सम्पूर्ण जानकारी जान सकते है जैसे कृषि यंत्र अनुदान कि योग्यता, कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ , ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे व किन किन कृषि यंत्रो पर लाभ प्राप्त होता है होता है
MP कृषि यंत्र अनुदान कैसे मिलता है
मध्यप्रदेश कृषि यंत्रो का लाभ कैसे मिलता है Mp कृषि यंत्रो का लाभ लेने के लिए कृषक(किसान) किसी भी डीलर से कृषि यंत्र खरीद सकता है लेकिन जिस डीलर से कृषि यंत्र खरीदा जाता है व डीलर एक registretion होना चाहिय किसान को आवेदन करने से पहले कृषि यंत्र खरीदना होता है जिसके बाद कृषि यंत्रो के अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना लाभ लेने से पहले किसान कृषि सब्सिडी केलकुलेट करके देख सकते है की कितना लाभ मिलेगा इसमे अलग-अलग यंत्रो के लिए अलग-अलग लाभ दिया जाता है मध्यप्रदेश कृषि यंत्रो के लिए लॉटरी के माध्यम से भी लाभ दिया जाता है।
MP कृषि यंत्र योजना कि पात्रता
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र के लिए किसानो कि क्या पात्रता है ! MP के सभी किसान कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है लेकिन अलग अलग कृषि यंत्रो का लाभ केटेगरी वाइज़ दिया जाता है ऐसे किसान जिनहोने पहले कभी इस योजना का लाभ न लिया हो वो सभी किसान इस योजना के पात्र होंगे।
राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना –
- स्प्रिंकलर सेट (इकाई लागत 19600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य किसनो हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 12000/ – अनुदान(सब्सिडी ) देय हैं।
- ड्रिप सिस्टम:- इकाई लागत 80000/ हेक्टेयर समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 40000/ – अनुदान देय हैं।
- मोबाइल रेनगन :- इकाई लागत 31600/ हेक्टेयर समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/ – अनुदान देय हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) –
स्प्रिंकलर सेट –
- 1. लघु/सीमांत किसनो के लिए इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं
- 2. अन्य किसनो के लिए इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं।
ड्रिप सिस्टम –
- 1. लघु/सी
- मांत किसनो के लिए इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं ।
- 2. अन्य किसनो के लिए इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं।
रेनगन –
- 1. लघु/सीमांत किसनो के लिए इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं ।
- 2. अन्य किसनो के लिए इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं।
डीजल /विद्युत पम्प–
- समस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य किसनो के लिए इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/ – अनुदान(सब्सिडी ) देय हैं।
मध्यप्रदेश सब्सिडी योजना आवश्यक दस्तावेज
कृषि यंत्र अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानो का आधार कार्ड होना अवश्यक है इसके अलावा खरीदा गया कृषि यंत्र का बिल किसान के नाम से होना चाहिय जिस किसान के लिए आवेदन कर रहे है आवेदन के लिए जमीन कि जमाबंदी आवश्यक है इसके अलावा कास्ट सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है किसान का आय प्रमाण पात्र व अन्य कृषि यंत्र आधारित दस्तावेज़ कि आवश्यकता
- आधार कार्ड
- बैंक कि पास बूक
- जमीन कि नकल (जमाबंदी)
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पात्र
- cast certificate (जाती प्रमाण पात्र)
- खरीदा गया कृषि यंत्र के दस्ता वेज
Mp कृषि यंत्र व सब्सिडी,
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र लिस्ट व कृषि यंत्र पर मिलने वाली सब्सिडी लिस्ट देखने के लिए किसान MP e कृषि अनुदान पोर्टेल के माध्यम से कृषि यंत्र लिस्ट व मिलने वाली सब्सिडी कल्कुलेट कर सकते है इसके लिए किसान सबसे पहले यहा दिए गए लिंक पर जाए https://dbt.mpdage.org यहा जाने के बाद किसान (सब्सिडी केल्कुलेटर) पर क्लिक करे जिसके बाद किसान कि श्रेणी महिला या पुरुष सेलेक्ट करे जिसके बाद कर्षक किसान कि केटेगरी सेलेक्ट करे फिर भूमि सेलेक्ट करे ओर फिर कृषि यंत्र लिस्ट मे यंत्र का नाम जिस पर सब्सिडी लेने चाहते है ओर लास्ट मे उस कृषि यंत्र कि कीमत डालकर SHOW पर क्लिक करके किसान देख सकते है कि किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Mp कृषि यंत्र के लिए किसान किस तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आपके पास मोबाइल है ओर आवेदन करने के लिए आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर जुड़े है तो आप किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते है अन्यथा आप किसी नजदीकी CSC के माध्यम से आवेदन कर सकते है मध्यप्रदेश कृषि यंत्र आवेदन के लिए फिंगर डिवाइस कि आवश्यकता होती है अगर आपके पास है तो सबसे पहले इस लिंक पर जाएhttps://dbt.mpdage.org जिसके बाद आपके सामने नया पेज होगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन होगा जीसमे / कृषि यंत्र / सिचाई उपकरण माइक्रो सिचाई/उद्यानिकी उपकरण
यहा आपको जिस श्रेणी के कृषि यंत्र के लिए आवेदन करना है पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने ञ पगे ओपन होगा जिसमे आपको जिला ब्लॉक ग्राम आदि जानकारी भरकर अपना फिंगर कप्चर करना होता है ओर आपका आवेदन सबमिट हो जाता है जिसके बाद आपको सभी अवश्यक दस्तावेज़ अपने कृषि कार्यालय मे जमा करवाने होते है जिनकी जानकारी आपको आवेदन करने से पहले एक पॉपप विंडो मे मिल जाती है इसके अलावा कृषि यंत्र योजना के आवेदन के लिए नीचे दिए गई विडियो देखे