MP E Uparjan 2020- 21| अब घर बैठे करे अपनी फ़सल का पंजीयन

Posted on Feb. 14, 2020, 8:48 a.m.



एमपी ई uparjan portal 2020-2021 ऑनलाइन पंजीकरण | Madhya Pradesh E Uparjan Scheme | Portal Kisan Registration | मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल किसान पंजीयन फॉर्म

Table of Contents

एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2020-21

  • MP E Uparjan 2020- 21 Highlights
  • MP E Uparjan 2020- 21 का उद्देश्य
  • मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2020-21 के लाभ
  • मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल 2020-21 पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • एमपी ई उपार्जन 2020 -21 पंजीकरण के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • MP E Uparjan 2020- 21 पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • MP E Uparjan 2020- 21 मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे ?
  • महत्वपूर्ण Links

MP E उपार्जन नाम के portal को राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मध्य प्रदेश के जो किसान रबी सीजन के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदना(Farmers want to buy wheat at support price during rabi season ) चाहते है उनके लिए  एमपी ई उपार्जन  पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया  को 1 फरवरी 2020  से   शुरू कर (The registration process on MPE Earnings Portal started from 1 February 2020.) दी गयी  है। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं तो उन्हें इस MP E Uparjan 2020- 21ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा ।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2020-21

आपको बता दे पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी Registration Process ऑनलाइन की जाएगी लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये गए है । पिछले वर्ष एमपी ई उपार्जन पर ऑनलाइन पंजीयन  केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम से होता था। जिसकी वजह से  बहुत से किसानो  को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था।लेकिन अब मध्य प्रदेश के सभी किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपने आप ही एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2020-21 परऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है । राज्य के जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वह जल्द से जल्द Online Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर ले ।

MP E Uparjan 2020- 21 का उद्देश्य

पिछले वर्ष कृषि मंडी के द्वारा जो ऑनलाइन प्रक्रिया की गयी थी उसकी वजह से मध्य प्रदेश के किसानो  बहुत सी कठिनाइयों का सामान खरना पड़ा और राज्य के कुछ किसान पंजीकरण नहीं कर पाए ।और उन्हें समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर अपनी फसल बेचनी पड़ी ।जिसकी वजह से किसानो को काफी नुकसान हुआ । इस समस्या को सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने इस बार मध्य प्रदेश  MP E Uparjan Portal 2020- 21 के ज़रिये   पूरी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है । इस वर्ष राज्य के किसान ई-उपार्जन के लिए सार्वजनिक डोमेन में ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इससे वह घर बैठे ई-प्रोक्योरमेंट मोबाइल एप के माध्यम से  पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2020-21 के लाभ

  • इस पोर्टल पर  राज्य के लोग घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है ई
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान भाई उठा सकते है ।
  • राज्य के किसान मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
  • मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2020-21 के माध्यम से किसानो को पंजीकरण करने में कोई परेशानियों नहीं होंगी

एमपी ई उपार्जन 2020 -21 पंजीकरण के दस्तावेज़ (पात्रता )

 

  • आवेदक की  समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • ऋणपुस्तिका
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल 2020-21 पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश के जो किसान भाई इस ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है तो उन्हें कुछ बातो का पर ध्यान देना होगा जो हमने नीचे दिए दिए हुए है ।

  • इस वर्ष मध्य प्रदेश के सभी किसान अपने आधार कार्ड नंबर और समग्र ID के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है ।
  • यदि आपको समग्र ID नहीं है तो आपका इस पोर्टल पर पंजीकरण (registration) नहीं कर सकते उसके लिए आपको पहले समग्र ID के लिए आवेदन करना होगा ।
  • पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र ID का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन (registration) करने समय अपने द्वारा दर्ज की गई बैंक खाता (bank account )जानकारी की जांच करनी चाहिए।
  • मध्य प्रदेश ई-उपार्जन portal 2020-21 पर पंजीयन (registration) के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
  • पंजीकरण के बाद आपको एक रसीद (slip ) दी जाएगी इसको आपको संभल कर रखनी होगी । पंजीयन के बाद पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है।

MP E उपार्जन 2020- 2021 portal पर ऑनलाइन पंजीयन (online registarion ) कैसे करे?

राज्य के इच्छुक लाभार्थी अपना ऑनलाइन पंजीयन (online registration ) करना चाहते है तो वे नीचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़े ।

  • सबसे पहले आवेदक को एमपी ई उपार्जन की Official Website पर जाना होगा । official वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने home पेज खुल जायेगा ।

  • इस होम पेज पर आपको “रबी 2020 -21” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा ।

  • इस पेज पर आपको “रवि उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु किसान पंजीयन आवेदन“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर एक और नया पेज खुलेगा। यहां आपको कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिखाई देंगे जैसा कि लेख में दिया गया है।

  • इसके बाद दिए गए सभी दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े और फिरआपको  अपना मोबाइल नंबर, किसान कोड या समाग्रा आईडी डालनी होगी इसके पश्चात् आपको Search  के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Search के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा ।इस पंजीकरण फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे अपना बैंक खाता विवरण, भूमि के स्वामित्व का विवरण और खरीद केंद्र का विवरण आदि  दर्ज करना होगा ।
  • सही जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।सफल पंजीकरण के बाद आपको तुरंत आवेदन संख्या और पावती संख्या मिल जाएगी।
  • केवल इस पावती संख्या से ही आप अपने उत्पाद को खरीद केंद्र पर ले जा सकेंगे और एक बेंच प्राप्त कर सकेंगे।इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।

MP E Uparjan 2020- 21 मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर (play store ) पर जाना होगा । उसके बाद आपको यहाँ  “mp e uparjan” लिखकर सर्च करना है।
  • हमने नीचे MP E Uparjan app की link दी है आप इस पर क्लिक करके भी app को डाउनलोड कर सकते है
  • इस प्रकार इस मोबाइल एप की मदद से आप रबी सहित अन्य सभी फसलों के लिए पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • आप ई उपार्जन पोर्टल  परजाकर भी  अपना मोबाइल नंबर और समग्र  आईडी नंबर डालकर मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त कर सकते हैं।