बढ़ते हुए फैशन (Fashion) के साथ ही चमड़े (Leather) से बनने वाले उत्पाद की मांग में कई गुना बड़ोंतरी हुई है । Decoration (सजावट ) से लेकर रोजमर्रा (Everyday) के हर उत्पाद में Leather का प्रयोग तेज़ी से हो रहा है । लेकिन बढ़ते हुए चमड़ों (Leather)के प्रयोग का सबसे अधिक खामियाज़ा (Brunt) बेजुबान जानवरों (Wild animals) को भुगतना पड़ता है । Peta द्वारा लिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि हर वर्ष Leather उद्योग (Industry)चमड़ें की मांग को पूरा करने के लिए लाखों जानवरों(Animals) की हत्या कर देती है । जिससे पर्यावरण (environment) में असंतुलन (Imbalance) पैदा होता जा रहा है और जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है ।
Leather के लिए जानवरों पर होने वाले यह अत्याचार लेकिन अब बहुत जल्दी बंद हो सकता है । क्योंकि एड्रिअन लोपेज़ वेलरडे (Adrian Lopez Vallerde) और मारते काज़ारेज़ (Marte Cazarez) नाम के दो व्यापारियों (merchants) ने Leather बनाने का एक अलग तरीका खोज निकाला है । इन्होंने देस्सेर्टो (Desserto) नामक कैक्टस (Cactus) के पत्तों के उपयोग से Fabric बनाया है । यह अपने आप में चमड़ा (Leather) बनाने की एक नई तकनीक (technology) है । बता दें कि कैक्टस (Cactus) के ये पौधें देखने में कंटीले और बीहड़ प्रकृति (Thorny and rugged nature) के नजर आते हैं ।
इस खोज को चमड़ा उद्योग (Leather industry) में नई क्रान्ति (New revolution) की तरह देखा जा रहा है।माना जा रहा है कि इससे आने वाले समय में Leather बनाना और अधिक सरल और सस्ता हो जाएगा । वहीं Leather के लिए जानवरों पर निर्भरता (Dependency) समाप्त होगी ।
हालांकि Leather के Option के रूप में हमारे पास कृत्रिम चमड़े (Faux leather) का विकल्प मौजूद है । लेकिन कृत्रिम चमड़े (Faux leather) नकली लेदर होने के बावजदू भी पर्यावरण को नुकसान ही पहुंचाता है क्योंकि यह Plastic से बनाया जाता है । लेकिन कैक्टस (Cactus) से बनने वाले चमड़े (leather) को पूरी से पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly) माना जा रहा है । इसको रंगने की प्रक्रिया भी प्राकृतिक ही है ।इस बायोडिग्रेडेबल (Biodegradable) चमड़े को हर कोई उपयोग कर सकता है । फ़िलहाल इसे कैक्टस-लेदर (Cactus leather) का नाम दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे सीट्स, जूते ,कपड़े (Seats, shoes,clothes) और अन्य तरह के उत्पाद बनाए जा सकते हैं।
रायड़ा (सरसों)
रायड़ा (सरसों) Rate Today
5.66 Lakhप्याज़
प्याज़ Rate Today
4.83 Lakhलहसुन
लहसुन Rate Today
2.8 Lakhनया धनिया
नया धनिया Rate Today
2.82 Lakhपोस्ता दाना (खसखस)
पोस्ता दाना (खसखस) Rate Today
2.23 Lakhगेहूँ
गेहूँ Rate Today
3.87 Lakhडॉलर चना
डॉलर चना Rate Today
1.46 Lakhसंतरा (क्विंटल)
संतरा (क्विंटल) Rate Today
66.14 K