रामगंजमंडी कृषि उपज मंडी
Ramganj Mandi Market rate today
रामगंजमंडी 13 मई 2022 धनिया आवक 3400 बोरी मार्केट स्टेंड पोजिशन।
धनिया बादामी चालू 10150 से 10450 बादामी बेस्ट 10500 से 10750 चालू ईगल 10750 से 11000 रु बेस्ट ईगल 11150 से 11400 रु स्कुटर 11600 से 12100 रु रंगदार 12200 से 13200 रु बेस्ट ग्रीन 13500 से 14500 रु। धनिया पुराना 9500 से 10500 रु।
आवके धनिये की आज 3400 बोरी के आसपास बनी हुई रही। बाजार आज भी शुरुआत से ही समान भावो पर खुले थे व नीलामी के अंत मे समान भावो पर ही बंद हुए।
लेवाली शुरू में थोड़ी कमजोर रही लेकिन बाद में लेवाल बन जाने से मजबूत रही आज हल्के चालु व मीडियम मालो में तो बाजार समान तथा स्थिर भावो पर बने रहे लेकिन रंगदार माल कल के भावो से 50 से 100 रु तेज बिके। मौसम गर्मी व अत्यधिक तापमान के कारण भारी गर्मी का बना रहा।
ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में अपने स्टेंड भावो पर ही बने हुए रहे।।
रामगंज मंडी जो कि राजस्थान में स्थित एशिया की सबसे बड़ी धनिए की मंडी है ।
यह मंडी रामगंजमंडी शहर जिसकी दूरी राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 325 किलो मीटर है के मध्य में स्थित है यह 5000 हज़ार बोरी से लेकर 20000 हजार बोरी तक धनिया रोज़ाना बिक्री के लिए दूर दूर से आता है जिसकी नीलामी का कार्य सुबह-सुबह लगभग 8:00 बजे से शुरू हो जाता है।
रामगंज मंडी में सिर्फ़ धनिया ही नहीं बल्कि अन्य दूसरी फ़सले भी बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में आती है जेसे कि सरसों , चना , इसबगोल , अजवाइन , असगंध , गेहूँ, मसूर , मक्का इत्यादि कई ओर फ़सलें क्रय-विक्रय के लिए आती है।
देश की कई बड़ी बड़ी मसाले बनाने वाली कम्पनियों के लिए धनिया यही से ख़रीदा जाता है जिसमें MDH कम्पनी मुख्य है