रामगंजमंडी कृषि उपज मंडी
Ramganj Mandi Market rate today
रामगंजमंडी 28 मार्च 2023 धनिया आवक 45000 बोरी मार्केट 150 से 200 रु तेज।
ब्लेक रेन टच 4250 से 4800 रु बादामी रेड क्वालिटी 5000 से 5400 रु बादामी बेस्ट 5550 से 6000 रु ईगल 6200 से 6800 रु स्कुटर 7100 से 7600 रु रंगदार 7800 से 9200 बेस्ट ग्रीन 9800 से 12000 रु स्पेशल ग्रीन 12500 से 15000 रु।।
आवके धनिये की आज टोटल 45000 बोरी के आसपास बनी हुई रही जिसमे कल का पेंडिंग 14000 बोरी के लगभग रह गया था जो की पिछले कल ऑक्शन शाम 4 बजे ही बंद हो जाने के कारण नही बिक पाया था वही मंडी यार्ड के बाहर अलग-अलग स्थानों पर भी रुके हुए वाहनों में 15000 बोरी से अधिक माल पेंडिंग खड़ा हुआ है जो रात ग्यारह बजे के बाद ही मंडी में इंटर हो पायेगा।
ऑक्शन आज निर्धारित समय से एक घण्टे की देरी से शुरू हो पाया कारण गेट बंद नही करने के कारण किसानी माल अस्त व्यस्त रहने से जाम की स्थिति बन गई थी व रास्ता क्लियर करवाने के बाद ऑक्शन शुरू हुआ बाजार धनिये में आज शुरुआत से ही 100 से 150 रु तेज खुले थे वही पिछले कल दोपहर के लंच के बाद भी मार्केट 100 रु तेज रहे थे
तेजी अच्छे बादामी ईगल स्कुटर व अच्छे रंगदार मालो में रही वही पानी के भीगे रेनटच मालो में इसके उलट कमजोर लेवाली के चलते बाजार 100 रु मंन्दे दिखाई दिए। लेवाली आज जोरदार व पावरफुल रही स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ बाहरी डिमांडे भी अच्छी बनी रही व कुछ नये लेवाल भी बढ़कर आ रहे है मंडी मात्र कल-कल ओर चलेगी उसके उपरांत मार्च क्लोजिंग का 30 मार्च से अवकाश रहेगा।
ऑल ऑवर बाजार आज मंडी में आये टोटल माल के 50% 22 से 24 हजार बोरी के बिकने पर 150 से 200 रु की तेजी के साथ सुधार पर बने हुए रहे।
रामगंज मंडी जो कि राजस्थान में स्थित एशिया की सबसे बड़ी धनिए की मंडी है ।
यह मंडी रामगंजमंडी शहर जिसकी दूरी राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 325 किलो मीटर है के मध्य में स्थित है यह 5000 हज़ार बोरी से लेकर 20000 हजार बोरी तक धनिया रोज़ाना बिक्री के लिए दूर दूर से आता है जिसकी नीलामी का कार्य सुबह-सुबह लगभग 8:00 बजे से शुरू हो जाता है।
रामगंज मंडी में सिर्फ़ धनिया ही नहीं बल्कि अन्य दूसरी फ़सले भी बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में आती है जेसे कि सरसों , चना , इसबगोल , अजवाइन , असगंध , गेहूँ, मसूर , मक्का इत्यादि कई ओर फ़सलें क्रय-विक्रय के लिए आती है।
देश की कई बड़ी बड़ी मसाले बनाने वाली कम्पनियों के लिए धनिया यही से ख़रीदा जाता है जिसमें MDH कम्पनी मुख्य है