रामगंजमंडी कृषि उपज मंडी
Ramganj Mandi Market rate today
रामगंजमंडी 01 जून 2022 धनिया आवक 2800 बोरी मार्केट स्टेंड & 50 रु मंदा।
धनिया बादामी चालू 9800 से 10000 बादामी बेस्ट 10100 से 10400 चालू ईगल 10300 से 10550 रु बेस्ट ईगल 10650 से 10900 रु स्कुटर 11100 से 11500 रु रंगदार 11800 से 13300 रु पुराना 9300 से 10300 रु।
आवके धनिये की आज कल के समान रहकर 2800 बोरी के आसपास बनी हुई रही। बाजार बनी हुई आवको में समान तथा 50 से 75 रु की मंदी के साथ खुले थे जो बाद में समान तथा कहि-कहि 50 रु की हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए। लेवाली एवरेज तथा बाहरी डिमांडे भी ना के बराबर बनी रही।
ऑल-ऑवर बाजार आज अधिकतर मालो में कल के स्टेंड भावो पर तथा कुछ पर्टिकुलर मालो में क्वालिटी के अनुसार 50 रु की हल्की मंदी के साथ मिलेजुले भावो पर बने हुए रहे।
रामगंज मंडी जो कि राजस्थान में स्थित एशिया की सबसे बड़ी धनिए की मंडी है ।
यह मंडी रामगंजमंडी शहर जिसकी दूरी राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 325 किलो मीटर है के मध्य में स्थित है यह 5000 हज़ार बोरी से लेकर 20000 हजार बोरी तक धनिया रोज़ाना बिक्री के लिए दूर दूर से आता है जिसकी नीलामी का कार्य सुबह-सुबह लगभग 8:00 बजे से शुरू हो जाता है।
रामगंज मंडी में सिर्फ़ धनिया ही नहीं बल्कि अन्य दूसरी फ़सले भी बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में आती है जेसे कि सरसों , चना , इसबगोल , अजवाइन , असगंध , गेहूँ, मसूर , मक्का इत्यादि कई ओर फ़सलें क्रय-विक्रय के लिए आती है।
देश की कई बड़ी बड़ी मसाले बनाने वाली कम्पनियों के लिए धनिया यही से ख़रीदा जाता है जिसमें MDH कम्पनी मुख्य है