राजधानी दिल्ली में अब सस्ती होगी शराब, आज से नहीं वसूला जाएगा 70% कोरोना टैक्स,
बुधवार से दिल्ली में शराब होगी सस्ती
केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी किया
दिल्ली में 10 जून बुधवार यानी की आज से शराब के दाम सस्ते हो जाएँगे। दिल्ली की AAP सरकार ने 70% कोरोना टेक्स को हटा दिया है।वही दिल्ली सरकार ने शराब पर 5% वैट बढ़ा दिया है।अब शराब के दाम पर 25% वैट लगेगा।इससे पहले तक 20% ही वैट शराब पर लागू था। केजरीवाल सरकार ने इससे संबंधित आदेश को जारी कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दोरान शराब की दुकाने खोलने का निर्णय लिया गया था। इस बीच शराब की दुकानों पर बढ़ती हजारों की भीड़ को देखते हुए। इसे कम करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब के दामों में 70% की बढ़ोतरी कर दी थी
देश में लॉकडाउन 3.0 के दौरान राजधानी दिल्ली में शराब बिक्री की शुरुआत की थी। जब 4 मई को शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जमा होने लगी तो सामाजिक दूरी के नियम की खूब धज्जियां उड़ीं। जिसके बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 5 मई से राजधानी में शराब पर 70% कोरोना टेक्स लगाने का फैसला किया। शराब पर 70% कोरोना चार्ज लगाने के बाद भी शराब के ठेकों पर कई दिनों तक भारी भीड़ देखी गई। सरकार को मजबूरन यह फैसला करना पड़ा।
हाई कोर्ट ने कर दिया था इनकार
शराब की दुकानों को बंद करवाने को लेकर HC में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिस पर दिल्ली HC ने राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने से इनकार कर दिया था। HC ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस मामले पर खुद निर्णय लें। कोर्ट इस मामले में दख़ल देने के पक्ष में नहीं है।