कोरोना पर फोर्ब्स की रिपोर्ट / कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने में भारत चीन से बेहतर,

Posted on April 22, 2020, 7:16 a.m.



कोरोना पर फोर्ब्स की रिपोर्ट / कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने में भारत चीन से बेहतर,

  • हांगकांग की एजेंसी डीप नॉलेज ने लोगों की इलाज, सुरक्षा, मैनेजमेंट, इन तरह के 76 पैमानों पर 200 देशों का आँकलन किया
  • भारत कोरोना वाइरस के संक्रमण फैलने के जोखिम, सरकारी प्रबंधन जैसे पैमानों पर पड़ोसी देशों से बेहतर, टॉप-20 देशों में 15 वें स्थान पर

कोरोना वाइरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में उथल-पुथल चल रही है। लगभग 1.6 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं वही लगभग 25 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित है तथा यह आँकड़ा रोज़ाना बड़ रहा है। हर देश इस महामारी से निपटने का भरपूर प्रयास कर रहे है। ऐसे में हांगकांग की दिग्गज एजेंसी डीप नॉलेज (Deep Knowledge) ने कोरोना वाइरस से लोगों की सुरक्षा, सरकारी मैनेजमेंट, इलाज, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे लगभग 76 पैमानों पर विश्व के 200 देशों का विश्लेषण कर उनकी स्थिति का आकलन किया। फोर्ब्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा के मामले में इजरायल अव्वल स्थान पर है तथा, जर्मनी दूसरे स्थान पर और चीन पांचवें नंबर पर है। भारत टॉप-40 में नहीं है, परंतु वाइरस के संक्रमण के जोखिम से निपटने में भारत चीन से बेहतर है, वह 20 देशों में 15 वें नंबर पर है। 

इन उपायों के ज़रिए कोरोना से लड़ रही दुनिया

  • बहुत से देशों ने प्रभावी और तेजी से कदम उठाए। संक्रमण के मामले 50,000 होने से पहले ही कोरोना संक्रमण को रोक दिया।
  • इजरायल ने कवरैंटाइन, मॉनिटरिंग ,टेस्टिंग, ट्रैवल बैन, और सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया। 
  • जर्मनी और चीन ने AI, बिग डेटा एनालिसिस, रोबोटिक्स के जरिए कोरोना वाइरस के संक्रमण को नियंत्रित किया।
  • कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के मामले में चीन दक्षिण कोरिया तथा ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ा

कोरोना हेल्थ एंड सेफ्टी रैंकिंग अथवा इस महामारी ( कोरोना वाइरस) से सुरक्षित तरीके से निपटने में इजरायल दुनिया में अव्वल स्थान पर है। लेकिन जिस चीन से कोरोना वाइरस फैला वह इसमें पिछड़ गया है। वह पांचवें नंबर पर है, वही दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से इस लिस्ट में पीछे है। इसके पैमानों में मौतों की संभावना, सुरक्षा, संक्रमितों की संख्या में गिरावट आदि शामिल हैं।

रैंक देश स्कोर
1
इजरायल
632
2
जर्मनी
631
3
द. कोरिया
628
4
ऑस्ट्रेलिया
627
5
चीन
626
6
न्यूजीलैंड
626
7
ताइवान
625
8
सिंगापुर
624
9
जापान
623
10
हांगकांग
620

कोरोना वाइरस से संक्रमण के नियंत्रण में भारत पड़ोसी देशों से बेहतर

भारत कोरोना वाइरस से संक्रमण फैलने के जोखिम, सरकारी प्रबंधन, क्षेत्र विशेष जहाँ कोरोना वाइरस से संक्रमित लोग है वहाँ जोखिम के मामले में निपटने में पड़ोसी देशों से बेहतर रहा है। टॉप-20 देशों में की इस लिस्ट में भारत 15वें नंबर पर हैं, जबकि चीन और पाकिस्तान जैसे देश इनमें है ही नहीं। श्रीलंका और बांग्लादेश भी इनसे बेहतर रहे। 

कोरोना संक्रमण से निपटने में कामयाब दुनिया के टॉप-10 देश

  • इटली
  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • स्पेन
  • फ्रांस 
  • स्वीडन
  • ईरान  
  • इक्वाडोर
  • फिलीपींस 
  • रोमानिया

इलाज की क्षमता और व्यवस्था में जापान, इजरायल से बेहतर ऑस्ट्रिया

देश रैंक
जर्मनी
1
चीन
2
दक्षिण कोरिया
3
ऑस्ट्रिया
4
हांगकांग
5

बड़ी ख़बरें

अगर कोरोना संक्रमण फैलने की स्पीड ऐसी ही रही तो दिल्ली में जुलाई की शुरुआत तक मुंबई से भी अधिक होंगे केस

राजधानी दिल्ली में अब सस्ती होगी शराब, आज से नहीं वसूला जाएगा 70% कोरोना टैक्स,

अमेरिका में जारी हिंसा, ट्रंप की धमकी के बाद 17 हजार से ज़्यादा नेशनल गार्ड की तैनाती

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 2 हजार के पार, 24 घंटे में 2682 नए कोरोना संक्रमित

कोरोना वाइरस फैलाने के आरोप में कनिका कपूर पर कसा शिकंजा लखनऊ पुलिस ने 30 अप्रैल को पेश होने का नोटिस थमाया, कोरोना संक्रमितो के लिए प्लाज़्मा डोनेट करेगी।

डॉक्टर-नर्स पर हमला ग़ैरज़मानती अपराध : 7 साल , 5 लाख तक का जुर्माना भी

21 दिन के लॉकडाउन में पति-पत्नी ने अपने ही आंगन में खोदा 25 फीट गहरा कुआ

कोरोना पर फोर्ब्स की रिपोर्ट / कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने में भारत चीन से बेहतर,