सोनालीका DI 740 III सोनालीका कम्पनी का 42 HP श्रेणी का एक शानदार ट्रैक्टर है जिसका मोडल नम्बर SONALIKA INTERNATIONAL DI-740III CM SERIES है । इस ट्रैक्टर भी सोनालीका सिकंदर RX 35 की तरह ही चार स्ट्रॉक वाला डायरेक्ट इंजेक्शन वाटर कूल्ड डिज़ल इंजन है जो इसे ताक़त प्रदान करता है । इस ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर है जो तक़रीबन 2780 CC क्यूबिक कपैसिटी या क्यूबिक सेंटिमीटर(Cubic Capacity/ Cubic Centimeter) की ऊर्जा प्रदान करता है । इस ट्रैक्टर में कॉन्स्टंट मेश ट्रांसमिशन या गियर बॉक्स है । सोनालीका DI 740 III में ड्राई डिक्स ब्रेकिंग ओईल immersed ब्रेक या तेल में डूबे हुआ बरककिंग सिस्टम है जो इसे रोकने में सहायता प्रदान करता है इस ट्रैक्टर में आठ फ़ॉर्वर्ड गियर तथा दो रिवर्स गियर कुल दस गियर है । इस ट्रैक्टर में आपको मेकेनिकल तथा पावर स्टीरिंग दोनो प्रकार की स्ट्रीरिंग का कॉम्बिनेशन मिलता है । सोनालीका DI 740 III का व्हील बेस 1975 मिली मीटर है तथा इसमें कुल 2000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता है । जो इसे कम होर्स पावर के ट्रैक्टर होने पर भी शक्तिशाली बनाती है । सोनालीका DI 740 III में अगले टायर की साइज़ 152.4mm - 406.4mm (6.0 - 16) या 6 X 16 तथा पिछले टायर की साइज़ 345.44mm-711.2mm (13.6-28) या 12.4 X 28 / 13.6 X 28 है । यह ट्रैक्टर आपको 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में मिलता है