प्याज की फसल की अच्छी उपज तथा अच्छे विकास करने के लिए उर्वरकों एवं खाद की संतुलित मात्रा का उपयोग करना चाहिए जिससे कि प्याज की फसल से अधिक से अधिक मुनाफ़ा प्राप्त किया जा सके इसके लिए रोपाई के 10 से 15 दिन पश्चात जल में घुलनशील उर्वरक 19:19:19 @ 75 ग्राम मात्रा को 15 लीटर जल में मिलाकर इसका छिड़काव करें। इसके बाद पौधौ के विकास की अवस्था में (रोपाई के 40 से 45 दिन पश्चात ) 12:61:00 @ 75 ग्राम मात्रा को 15 लीटर जल में मिलाकर इसका छिड़काव करें। जिससे फसल में नई जड़ों की वृद्धि तथा तेज वानस्पतिक विकास होने में सहायता प्राप्त होती है। 00:52:34 यह उर्वरक फसल में प्याज के कंद को बढ़ाने में सहायता देता है। इसका प्रयोग रोपाई के 30 से 35 दिन से 8 दिन के समय अंतराल पर @ 75 ग्राम मात्रा को 15 लीटर जल में मिलकर 2 से 3 बार इसका छिड़काव करे। 00:00:50 उर्वरक का प्रयोग करने से प्याज की फसल में कंद के अधिकतम पैदावार, अच्छे आकार तथा उत्पाद गुणवत्ता और अधिकतम लाभ मिलता है। इसे फल के विकास की अवस्था से 8 दिन के अंतर पर @ 75 ग्राम मात्रा को 15 लीटर जल में मिलाकर 2 इसका छिड़काव करें।
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।